Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

विद्यार्थी उपलब्धियों के संवर्धन हेतु उठाए गए कदम (Steps Taken to Improve Students Performance )

विद्यार्थी उपलब्धियों के संवर्धन हेतु उठाए गए कदम Steps Taken to Improve Students Performance धीमी गति से सीखने वाले छात्र Slow Bloomers/ Learners 1. कक्षा में सबसे आगे बिठाया जाता है तथा विशेष ध्यान दिया जाता है। 2. आत्मविश्वास वर्धन हेतु सरल प्रश्न पूछे जाते हैं। 3. पृष्‍ठ पोषण प्रदान कर उनकी कमियों, गलतीयों तथा त्रुटियो से अवगत कराया जाता है, ताकि छात्र उन्‍‍हे सुधार सके। साथ ही छात्रों की अच्‍छी विशेषतायें, अच्‍छा कार्य, उनके गुणों तथा उनकी अच्‍छाईयों का भी विवरण दिया जाता है । ताकि वे आगे भी अपने व्‍यवहारों में प्रदर्शित कर सके ।  4. पुस्तिका की जांच अधिक बार तथा अधिक ध्यान- पूर्वक से की जाती है।  5. कक्षा में प्रश्न पूछने तथा उत्तर देने हेतु प्रेरित कर अधिक अवसर प्रदान किए जाते हैं।   6. कक्षा में पाठ पढ़ने हेतु अधिक अवसर प्रदान किए जाते हैं तथा घर में अध्ययन हेतु प्रेरित किया जाता है। 7. प्रतिदिन सुलेख लिखने के लिए कहा गया ताकि विद्यार्थी अपना लेख, लिखने की गति तथा वर्तनी को सुधार सकें।  कुशाग्र विद्यार्थी  BRIGHT ACHIEVERS 1. विषय का समूह नेता बनाया जाता है। 2. रचनात्मक क