सूक्तिः / सुवचनानि (Sukti/ Suvachanani)-
अर्थ -
ज्ञान मनुष्य का तीसरा नेत्र है ।
--------------------------------------------------------
2. विद्यायाश्च फलं ज्ञानं विनयश्च । (शुक्रनीतिः)
अर्थ -
विद्या का फल ज्ञान और विनय (विनम्रता) है ।
--------------------------------------------------------
3. हितं मनोहारि च दुर्लभं वचः।
अर्थ-
हितकारी बातें, मन को भी अच्छी लगे ऐसा दुर्लभ ही होता है।
--------------------------------------------------------
4. आत्मज्ञानं परं ज्ञानम् । (महाभारतम्)
अर्थ -
आत्मज्ञान ही श्रेष्ठ ज्ञान है ।
--------------------------------------------------------
5. ज्ञानेन मुक्तिर्न तु मण्डनेन ।
अर्थ -
ज्ञान से मुक्ति मिलती है, आभूषणों से नहीं ।
--------------------------------------------------------
6. न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते । (गीता - ३/३८)
अर्थ -
ज्ञान के समान अन्य कोई भी वस्तु इस संसार में पवित्र नहीं है ।
--------------------------------------------------------
7. अविवेकः परमापदां पदम् ।
अर्थ -
अज्ञान ही सभी समस्याओं की जड़ है।)
--------------------------------------------------------
8. अविद्याजीवनं शून्यम् ।
अर्थ -
(अविद्यापूर्ण जीवन सूना है ) ।
--------------------------------------------------------
9. क्षणशः कणशश्चैव विद्याम् अर्थं च साधयेत् ।
अर्थ -
एक-एक क्षण का उपयोग कर विद्या का और एक-एक कण का उपयोग कर धन का संचय करना चाहिए ।
--------------------------------------------------------
मातृ देवो भव, पितृ देवो भव, गुरु देवो भव।
अर्थ-
माता पिता एवं गुरु भगवान के समान हैं।
--------------------------------------------------------
परोपकारः पुण्याय पापाय परपीडनम् ।
अर्थ-
परोपकार करना पुण्य होता है और दूसरों को (मन, वचन, कर्म से) दुःख देना पाप होता है|
--------------------------------------------------------
सहसा विदधीत न क्रियाम् अविवेकः परमापदां पदम् ।
अर्थ-
अचानक ( आवेश में आ कर बिना सोचे समझे ) कोई कार्य नहीं करना चाहिए क्योंकि विवेकशून्यता सबसे बड़ी विपत्तियों का घर होती है ।
--------------------------------------------------------
वृणुते हि विमृश्यकारिणं गुणलुब्धाः स्वयमेव संपदः ।।
अर्थ-
जो व्यक्ति सोच-समझकर कार्य करता है ; गुणों से आकृष्ट होने वाली लक्ष्मी स्वयं ही उसका चुनाव कर लेती है।
--------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment