शिक्षक दिवस भाषण (Teacher Day Speech ) परम आदरणीय प्राचार्य महोदय, विद्वत शिक्षक साथी और प्रिय विद्यार्थियों महान शिक्षाविद्, दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर मैं सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। शिक्षक ज्ञान, चरित्र और संस्कार से अलंकृत कर एक विद्यार्थी के समग्र विकास को सुनिश्चित करते हैं। जीवन में अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश से दूर करने वाले गुरु के विषय में कहां गया है- अज्ञानतिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया । चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरवे नमः ॥ समस्त् भारत देश में पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष है क्योंकि शिक्षक का हम सभी के जीवन में अत्यंय विशिष्ट स्थान है। ...