संस्कृत प्रश्नोत्तरी पाठ्यक्रम- (SANSKRIT Quiz Competition Syllabus) कक्षा 6-8 प्रश्नोत्तरी में कुल 3 भाग रहेंगे- (1) संस्कृत वांगमय /साहित्य (5 प्रश्न)- (2) व्याकरण (7 प्रश्न)- (3) संस्कृत पाठ्यपुस्तक तथा सामान्य ज्ञान (3 प्रश्न) कुल=15 प्रश्न (1) संस्कृत साहित्य (5 प्रश्न)- 1- वेद, रामायण, महाभारत, गीता (2 प्रश्न) 2- प्रमुख सरकारी संथाओं के ध्येय वाक्य (Moto) (1 प्रश्न) 3- प्रमुख कवि तथा उनकी रचनाएँ (2 प्रश्न) (2) व्याकरण (7 प्रश्न)- 1. संस्कृत भाषा तथा वर्ण विचार (कक्षा-7) 2. उच्चारण स्थान (कक्षा-7) 2. संधि विच्छेद (कक्षा-8) 3. उपपद विभक्ति (कक्षा-7) 4. शब्द रूप - बालक, बालिका, मति, नदी, भानु, (कक्षा 6) मातृ, तत् , किम् (कक्षा-7) अस्मद, युष्मद (कक्षा-8) 5. धातु रूप - पठ् (कक्षा-6), कृ (कक्षा-7), 6. संख्या वाचक शब्द - (कक्षा-7) 1-4 त्रिषु लिंगेषु, 1 से 100, सहस्र, लक्ष, कोटि। (3) संस्कृत पाठ्यपुस्तक कक्षा 6-8 तथा सामान्य ज्ञान (3 प्रश्न) संस्कृत प्रश्नोत्तरी पाठ्यक्रम- (SANSKRIT Quiz Competition Syllabus) कक्षा 9-12 (1)