Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

6.15.1 कक्षा- षष्ठी, विषय:- संस्कृतम्, पञ्चदशः पाठ: (मातुलचन्द्र!) Class-6th, Subject-Sanskrit, Lesson- 15 (Maatul Chandra!)

    6.15.1 कक्षा- षष्ठी, विषय:- संस्कृतम्,   पञ्चदशः पाठ:  (मातुलचन्द्र!)  Class-6th,  Subject-Sanskrit,  Lesson- 15 (Maatul Chandra!)         ************************************  नमो नमः।  षष्ठकक्ष्यायाः रुचिरा भाग-1 इति पाठ्यपुस्तकस्य शिक्षणे स्वागतम् ।  अधुना वयं चतुर्दश-पाठं पठामः ।   पाठस्य नाम अस्ति                    मातुलचन्द्र! अहं डॉ. विपिन:।         ************************************  पञ्चदशः पाठ:  (मातुलचन्द्र!)  (चन्दा मामा  )  “ मातुलचन्द्र !” पाठस्य परिचयं - प्रस्तुत पाठ एक बालगीत है। एक बालक विस्तृत नील गगन में चंदा मामा की ओर आकर्षित हो अनुरोध करता है कि चंदा मामा आएँ उस पर स्नेह बरसाएँ , उसे गीत सुनाएँ। चंदा मामा कहाँ से आते हैं , कहाँ जाते हैं - यह बात भी उसे अचंभे में डालती है। मातुलचन्द्र ! पाठस्य सारांश : इस पाठ में शिशु चन्दामामा को सम्बोधित कर रहा है। वह कहता है - हे चन्दामामा ! तुम कहाँ से आते हो ? तुम कहाँ जाओगे ? यह नीला आकाश बहुत विशाल है। यहाँ कहीं खाली जगह दिखाई नहीं देती। हे चन्दामामा ! तुम कैसे जाओगे ? तुम कहाँ से आते हो ? हे मामा ! तुम मेर